Surprise Me!

IANS Exclusive: Actor Eklavya Sood के लिए 'The Bengal Files' में काम करना कितना challenging रहा?

2025-09-05 118 Dailymotion

मुंबई, महाराष्ट्र: एक्टर एकलव्य सूद ने आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' में काम करने के अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया। इसी के साथ एक्टर ने बताया कि फिल्म में अमर का किरदार निभाते समय आपने इमोशनल और फिजिकल चैलेंज का सामना उन्होंने कैसे किया? एकलव्य सूद बताया कि दिग्गज कलाकार अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती के साथ काम करने का मौका पाकर उन्हें कैसा महसूस हुआ। इंटरव्यू में एक्टर ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर भी बात की, साथ ही फैंस को एक मैसेज भी दिया।


#TheBengalFiles #EklavyaSood #EklavyaSoodInterview #EklavyaSoodExclusiveInterview #IANS #IANSExclusiveInterview #EklavyaSoodNews #EklavyaSoodinTheBengalFiles #AnupamKher #MithunChakraborty #BollywoodNews