Surprise Me!

Hamas का Al Qassam लाया Israel Hostage Video, Netanyahu बेचैन, Gaza Plan का क्या होगा

2025-09-06 34 Dailymotion

हमास ने शुक्रवार को दो इज़राइली बंदियों का वीडियो जारी किया, जिन्हें अक्टूबर 2023 में सीमा पार हमले के दौरान संगीत समारोह से अगवा किया गया था। वीडियो में गाय गिलबोआ-दलाल और अलोन ओहल को गाजा में कैद के तौर पर दिखाया गया है। यह वीडियो ऐसे समय सामने आया है जब युद्ध जारी है और इज़रायल की सरकार बंदियों की सुरक्षित वापसी को लेकर दबाव और कूटनीतिक चर्चाओं में उलझी हुई है। साथ ही पूरी गाजा पट्टी पर कब्जे का प्लान बना रही है...वीडियो में गाय गिलबोआ-दलाल, जो नॉवा फेस्टिवल से अगवा किए गए थे...वीडियो में देखा जा सकता है कि ये दोनों अगस्त 2025 के आखिर में गाजा सिटी में एक कार में बैठे दिखाई देते हैं। वो बताते हैं कि वे और आठ बंदी वहीं हैं और इज़रायल द्वारा प्रस्तावित जमीनी हमले के बावजूद रिहाई की संभावना नहीं है। वीडियो में गिलबोआ इजरायली पिरधानमंत्री को कोसते हुए कहते हैं कि शुक्रिया प्रधानमंत्री जी...आपका बेटा मियामी में मजे कर रहा है और हम यहाँ भूखे मर रहे हैं...सुना है आर गाजा पर जमीनी हमला करना चाहते हैं...ये कार्रवाई हम सभी बंधकों को मौत के मुंह में डाल देगी...हम यहां आपकी वजह से बंदी है...युद्ध खत्म कीजिए और हमें छुड़ाइए... वीडियो में अलोन ओहल को भी पहली बार दिखाया गया है। उन्हें अक्टूबर 2023 में अगवा किया गया था और यह उनकी पहली सार्वजनिक झलक है। हमास ने अगस्त में बताया था कि वह कतर और मिस्र की योजना पर सहमत हो गया है। योजना के मुताबिक 60 दिनों के युद्धविराम के दौरान 10 जिंदा बंदियों और 18 मरहूम बंदियों के शवों को रिहा किया जाएगा। इसके बदले में सैकड़ों फ़िलिस्तीनी कैदियों को इज़रायल की जेलों से छोड़ा जाएगा। इज़रायल ने अब तक इस योजना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है और कहा है कि सभी बंदियों की रिहाई एक साथ होनी चाहिए।


#GuyGilboaDalal #AlonOhel #hamas #idf #israelvshamas #IsraelHostages #GazaCrisis #WarAlert #SaveHostages #MiddleEastConflict #Netanyahu #ItamarBenGvir #HumanRights #IsraelUnderAttack #HostageCrisis

~HT.178~ED.110~GR.124~CA.144~