Surprise Me!

Shilpa Shetty और Raj Kundra ने ‘Mehar’ की सफलता और पंजाब के हालात के लिए करवाया सुखमनी साहिब पाठ

2025-09-07 18 Dailymotion

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा ने हाल ही में पंजाबी फिल्म 'मेहर' की सफलता और पंजाब में बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना करने के उद्देश्य से घर पर सुखमनी साहिब पाठ का आयोजन करवाया था। राज कुंद्रा ने इस आयोजन का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। वीडियो में शिल्पा पिंक सलवार सूट में नजर आ रही हैं, जबकि राज ने हल्के लाइट पिंक कलर का कुर्ता-पायजामा वियर किया हुआ है। वर्कफ्रंट की बात करें तो राज कुंद्रा एक बिजनेस मैन हैं। उन्होंने 18 साल की उम्र में ब्रिटेन में अपना बिजनेस स्टैबलिश किया था। हाल ही में वे उनकी अपकमिंग फिल्म 'मेहर' से बॉलीवुड में बतौर एक्टर डेब्यू कर रहे हैं।
#ShilpaShetty #RajKundra #SukhmaniSahib #MeharMovie #PunjabiCinema #FloodRelief #PunjabFloods #SpiritualVibes #PrayerForPunjab #CelebrityCouple #InstagramPost #PinkOutfit #HomePrayer #Waheguru #HopeAndHealing #SewaSpirit #ActorDebut #BollywoodNews #SupportPunjab #FaithAndHope #FilmWithPurpose #TogetherWePray #ians