Hazratbal Dargah: ईद-ए-मिलाद के जश्न के बीच श्रीनगर (Srinagar) स्थित ऐतिहासिक हजरतबल दरगाह (Hazratbal Dargah) में शुक्रवार को बड़ा बवाल हो गया। बेकाबू भीड़ ने हजरतबल दरगाह में अशोक स्तंभ (Ashoka Emblem) पर पत्थरबाजी की गई। जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड (Waqf Board) की अध्यक्ष दरख्शां अंद्राबी ने कहा कि राष्ट्रीय चिन्ह को तोड़ना किसी आतंकवादी हमला से कम नहीं है।
#hazratbaldargah #Ashokaemblem #NationalEmblem #Srinagar #Hazratbalnews
#HazratbalVideo