Surprise Me!

Rajasthan Weather : जयपुर में आज सवेरे तीखी धूप ​खिली, मौसम में फिर बढ़ी गर्माहट, पसीने छूटे

2025-09-10 73 Dailymotion

राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में अब मानसूनी बारिश का दौर पूरी तरह से थम चुका है। तेज धूप ​​खिल रही है। इससे मौसम में गर्माहट महसूस हो रही है। आज सवेरे भी राजधानी जयपुर में मौसम साफ रहा व तेज धूप ​खिली। इस कारण लोगों को सवेरे से ही गर्मी महसूस हुई। वहीं तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है। वहीं प्रदेश की बात करें तो आज प्रदेश के लगभग सभी अंचलों में मौसम साफ रहने का अनुमान है। आज पूर्वी अंचल, हाड़ौती अंचल, मेवाड़ अंचल, प​श्चिमी सरहदी जिलों में मौसम साफ रहने का अनुमान है।