Surprise Me!

'तू प्यासा है, मैं पानी सनम’ Song पर Neha Kakkar और Dino Morea ने किया धमाकेदार डांस, instagram पर शेयर किया video

2025-09-10 7 Dailymotion

मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ का हाल ही में डिनो मोरिया के साथ सॉग 'तू प्यासा है, मैं पानी सनम' रिलीज हुआ है। हाल ही में नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया । इस वीडियो के बैकराउंड में उन्होंने अपने इस न्यू सॉग का इस्तेमाल किया है। वीडियो में उनके साथ एक्टर डिनो मोरिया भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में नेहा और डिनो की जोड़ी गाने के बोल पर धमाकेदार डांस मूव्स करती नजर आ रही है। वीडियो में नेहा के एनर्जेटिक मूव्स देखकर डिनो खुद को रोक नहीं पाते और नेहा के साथ कदम मिलाते हुए डांस करने लगते हैं। इस वीडियो में नेहा बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज दिख रहीं हैं जबकि डिनो का स्टाइलिश लुक गाने की रौनक को बढ़ा रहा है। पोस्ट में दोनों की केमिस्ट्री और डांस मूव्स फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

#NehaKakkar #DinoMorea #TuPyasaHai #NewSongAlert #BollywoodMusic #ViralVideo #DanceMoves #TrendingReel #MusicVideo #CelebrityStyle #GlamLook #BoldAndBeautiful #StylishDuo #RomanticVibes #InstagramReel #ViralTrend #NehaKakkarFans #DinoMoreaStyle #BollywoodDance #HotOnReels #LatestRelease #MusicLovers