CJI BR Gavai: भारत के सुप्रीम कोर्ट में राष्ट्रपति द्वारा भेजे गए Presidential Reference पर सुनवाई के दौरान संविधान पीठ ने भारत की संवैधानिक मजबूती की सराहना की। मुख्य न्यायाधीश CJI बी आर गवई (CJI BR Gavai) की अध्यक्षता में सुनवाई हुई, जिसमें जस्टिस बी आर गवई ने नेपाल और बांग्लादेश की राजनीतिक अस्थिरता का हवाला देकर भारत के संविधान की स्थिरता की प्रशंसा की। यह बहस राष्ट्रपति और राज्यपाल के विवेकाधिकार को लेकर थी। संविधान की धारा 143 के तहत मांगी गई राय ने भारत की लोकतांत्रिक मजबूती को उजागर किया। यह टिप्पणी भारत की संवैधानिक श्रेष्ठता और लोकतंत्र की गहराई को दर्शाती है।
#NepalProtest #CJIBRGavai #NepalGenZProtest #SupremeCourtIndia #PresidentialReference #IndianConstitution #BRGavai #NepalCrisis #DemocracyInIndia #Article143 #IndianJudiciary #LegalNews
~HT.178~PR.250~ED.110~GR.124~