Surprise Me!

Mahhi Vij का ट्रेडिशनल लुक, वीडियो में दिखाई अपनी सादगी और खूबसूरती

2025-09-11 9 Dailymotion

टीवी सीरियल 'लागी तुझसे लगन' में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत चुकीं पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस माही विज ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो शेयर की है। जिसमें एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वीडियो में एक्ट्रेस अलग-अलग अंदाज में पोज देती दिखाई दे रही हैं। कभी वह कैमरे की ओर देखकर अपनी मुस्कान बिखेरती हैं, तो कभी फूलों के साथ खेलते हुए अट्रैक्टिव अंदाज में पोज देती हैं। लुक की बात करें तो माही ने लाइट पिंक कलर का सूट पहना है। मिनिमल मेकअप और सॉफ्ट कर्ल के साथ ओपन हेयर में लगे गुलाब के फूल एकट्रेस के लुक में चार चांद लगा रहे हैं। वहीं, हेवी झुमके उनके लुक को और भी स्टनिंग बना रहे हैं।

#MahhiVij #InstagramReel #MahhiVijInstagram #MahhiVijInstaPost #MahhiVijpinksuitvideo #MahhiVijlatestvideo #MahhiVijbeautifullook #Mahhipinksuit #MahhiVijrecentvideo #ians