Surprise Me!

‘Bigg Boss 19’ की कंटेस्टेंट Kunickaa Sadanand को Dipshikkha Nagppal ने दी सलाह!

2025-09-11 20 Dailymotion

एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल, जिन्होंने कोयला, बादशाह, जानम समझा करो और दिल्लगी जैसी हिट फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है, एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह है उनकी दोस्ती और सपोर्ट। दीपशिखा ने हाल ही में अपनी फ्रेंड और एक्ट्रेस कुनिका सदानंद को टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 को लेकर कुछ खास टिप्स दी हैं साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी दोस्त के गेमप्ले पर भी अपने विचार रखें हैं। ऐक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल से जब एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में पूछा गया कि अगर कुनिका एंट्री करने से पहले उनसे सलाह मांगती, तो वह उन्हें क्या कहतीं? इस सवाल के जवाब में दीपशिखा नागपाल ने कहा कि मैं उन्हें ज्यादा इमोशनल न होने के लिए कहती क्योंकि वह बिग बॉस का घर है। वहां रिश्ते बनाने के लिए नहीं जा रहे हो आप।


#DeepshikhaNagpal #DeepshikhaNagpalInterview #DeepshikhaNagpalexclusiveInterview #DeepshikhaNagpaltalkedaboutkunickaasadanand #kunickaasadanandbiggbossgameplay #DeepshikhaNagpalmessagetokunickaa #Bollywoodactresses #BiggBoss19 #BollywoodFriendship