Surprise Me!

13 सेकंड के इस Video में चलते हुए झूले से गिरी युवती, बारां के डोल मेले में मच गई अफरा-तफरी

2025-09-12 4,000 Dailymotion

बारां डोल मेले का एक खतरनाक वीडियो सामने आया है। जिसमें झूला झूल रही एक युवती अचानक गिर पड़ी। घटना डोल मेले में झूला-चकरी बाजार में शुक्रवार देर रात की है जहां चूड़ी बाजार निवासी 22 वर्षीय युवती आस्मीन नाव झूले का आनंद ले रही थी। झूला चल रहा था और लोग मेले का मजा ले रहे थे तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से आस्मीन झूले से नीचे गिर पड़ी।