सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ अक्सर अपने सॉग और सोशल मीडिया पोस्ट से सुर्खियों में बने रहते हैं। अब उन्होंने कन्नड़ सिनेमा के एक्टर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी के साथ मिलकर फेमस फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' के लिए एक खास सॉग रिकॉर्ड किया है, जिसकी वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की। पोस्ट किए गए वीडियो में दोनों सिंगर एक दूसरे से प्यार से मिलते और म्यूजिकल सेशन में बिजी नजर आ रहे हैं। काम खत्म होने के बाद दोनों ने हल्की-फुल्की बातचीत भी की। इसके अलावा उनके साथ म्यूजिशियन बी अजनीश लोकनाथ भी नजर आए। फैंस इस पोस्ट पर प्यार लुटाते दिखे। वर्कफ्रंट की बात करें तो दिलजीत वॉर ड्रामा 'बॉर्डर-2' में नजर आएंगे। अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म 'बॉर्डर 2' में दिलजीत के अलावा, सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी लीड रोल में हैं।
#DiljitDosanjh #RishabShetty #KantaraChapter1 #VarahaRoopam #KannadaCinema #PunjabiMusic #IndianCinema #MusicalCollab #BAjaneeshLoknath #Border2 #SunnyDeol #VarunDhawan #AhanShetty #AnuragSingh #UpcomingMovie #IndianMusic #EmotionalSong #SouthIndianFilm #NorthMeetsSouth #ViralVideo #InstagramReels #FanLove