Surprise Me!

Ajay Devgn और Kajol ने प्यार भरे अंदाज़ में दी बेटे Yug Devgn को बर्थडे की बधाई

2025-09-13 5 Dailymotion

मशहूर एक्ट्रेस काजोल और एक्टर अजय देवगन के बेटे युग देवगन शनिवार को अपना 15वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर काजोल और अजय ने अपने बेटे के लिए एक इमोशनल और प्यारा पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया। काजल ने पोस्ट में एक प्यारा वीडियो शेयर किया जिसमें उनके साथ उनके बेटे युग और अजय नजर आ रहे हैं। वहीं इस खास पल पर अजय ने भी सोशल मीडिया पर एक प्यारा पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने अपने बेटे के लिए प्यार को बयां किया है। पोस्ट की गई तस्वीर में वे अपने बेटे युग को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस ने इन पोस्ट पर जमकर प्यार बरसाया और उनके बेटे युग को बर्थडे की बधाई दी।


#YugDevgan #AjayDevgn #Kajol #HappyBirthday #15thBirthday #StarKid #BollywoodFamily #BirthdayBoy #EmotionalPost #CelebrityKids #DevganFamily #KajolDevgan #AjayKajol #BirthdayCelebration #SocialMediaBuzz #ViralPost #LoveYouYug #InstaPost #BirthdayLove #FansWish #FatherSonMoment #MotherSonBond