15 सितंबर को पीएम मोदी बिहार के पूर्णिया दौरे पर रहेंगे, उनके साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आ रहे हैं। जिसे लेकर बिहार पुलिस-प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। दरअसल पीएम मोदी पूर्णिया में डिजिटल माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बने बनमनखी जंक्शन का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर एनडीए के नेता उत्साहित हैं।
#Purnianews , #AmritBharatStationNews , #banmankhirailwaystation , #virtualinaugrationofrailwaystation , #amritbharatrailwaystation