Surprise Me!

14 सिंतबर को भारत-पाक के बीच क्रिकेट मैच, क्या कह रहे भारत के नेता और युवा? 

2025-09-13 5 Dailymotion

14 सितंबर को दुबई में भारत-पाक के बीच एशिया कप का अहम महामुकाबला तय है। इसे लेकर विपक्ष पहलगाम हमले का हवाला देते हुए केंद्र सरकार पर हमलावर है। इन सब के बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बयान दिया और कहा कि, भारत द्विपक्षीय सीरीज पाकिस्तान से नहीं खेलता, लेकिन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में नियमों के तहत भाग लेना मजबूरी है। जबकि भारत के युवा खिलाड़ी इस मैच पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। 

#anuragthakur, #INDIAPAKISTAN, #AsiaCup, #asiacup2025, #IndiavsPakistanMatch, #PMModi, #BCCI, #SindoorSammanyatra, #AsiaCupindiaPakistanCricketMatch, #INDVsPAKAsiaCup