Surprise Me!

IANS Exclusive: Radhika Muthukumar और Saachi Bhoyar ने 'बिंदी' के लिए कैसे किया खुद को तैयार?

2025-09-14 11 Dailymotion

एक्ट्रेस राधिका मुथुकुमार और चाइल्ड आर्टिस्ट साची ने अपने अपकमिंग शो 'बिंदी' को लेकर आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपने शो की खासियत बताई। वहीं, इस बीच एक्ट्रेस राधिका मुथुकुमार ने बताया कि सेट पर काफी पॉजिटिव एनवायरमेंट हैं। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उन्होंने कैसे खुद को अपने किरदार के लिए तैयार किया। वहीं, चाइल्ड आर्टिस्ट साची ने बताया कि वह अपनी पढ़ाई को और शूटिंग को कैसे बैलेंस कर रही हैं।