GST 2.0 Rates: 22 सितंबर से GST दरों में कटौती के बाद FMCG कंपनियों ने नया तरीका अपनाया है। अब 5, 10, 20 रुपये वाले प्रोडक्ट्स की कीमत नहीं घटेगी, लेकिन उसी कीमत में ज़्यादा मात्रा मिलेगी। ये बदलाव उपभोक्ताओं को बिना भ्रमित किए लाभ देने का तरीका है। किराना दुकानों और कैश लेन-देन को ध्यान में रखते हुए कंपनियों ने यह व्यावहारिक निर्णय लिया है। जानिए कैसे GST कटौती का सीधा लाभ आपको मिलने वाला है, और सरकार व CBIC कैसे कर रही हैं इस पर निगरानी।
#GST #GSTCut #GSTCutRate #GSTReforms #FMCGNews #GSTBenefit #TaxUpdate #ConsumerRights #PriceDrop #IndianMarket #RetailNews #CBICUpdate #SeptemberNews
~PR.250~HT.408~ED.106~