एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपने पति विक्की जैन के लिए इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट किया है। यह पोस्ट उन्होंने ऐसे समय में किया है जब विक्की जैन की तबीयत को लेकर सोशल मीडिया पर हलचल मची हुई है। दरअसल, हाल ही में विक्की जैन एक हादसे का शिकार हो गए, जिसके चलते उनके हाथ में गंभीर चोट आई और लगभग 45 टांके उनके हाथ में लगे। फिलहाल विक्की की हालत अब स्थिर है। वहीं, अब एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर विक्की जैन के साथ अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए पति विक्की को जल्द ठीक होने के लिए कहा है। साथ ही कैप्शन में विक्की जैन के लिए अपने दिल की बातें भी लिखी हैं।
#AnkitaLokhande #AnkitaLokhandeInstagram #VickyJainaccident #SandeepSinghInstagram #AnkitaandVickyNews #TrendingNews #BollywoodNews #BollywoodUpdates #Bollywood #CelebrityCouple #IANS #Bollywoodnewslatest