Surprise Me!

ITR Filing: क्या बढ़ गई है Last Date? Income Tax Department का बड़ा खुलासा! जानें क्या है Penality?

2025-09-15 9 Dailymotion

ITR Filing: क्या बढ़ गई है Last Date? Income Tax Department का बड़ा खुलासा! सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहे ITR की आखिरी तारीख बढ़ाने वाले मैसेज की पूरी सच्चाई जानें, और समझें क्या है आयकर विभाग का आधिकारिक बयान।
सोशल मीडिया पर इन दिनों ITR (Income Tax Return) दाखिल करने की अंतिम तिथि को लेकर एक मैसेज तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि ITR भरने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2025 कर दी गई है। लेकिन आयकर विभाग ने इस खबर का खंडन करते हुए साफ कर दिया है कि वर्ष 2025-26 के लिए आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2025 ही है। विभाग ने सभी करदाताओं से सोशल मीडिया पर चल रही इन भ्रामक खबरों पर ध्यान न देने का अनुरोध किया है। विभाग ने अपनी आधिकारिक 'X' पोस्ट के माध्यम से स्पष्ट किया कि ITR दाखिल करने की अंतिम तिथि में कोई विस्तार नहीं किया गया है।
About the Story:
This video debunks a viral social media message claiming an extension to the ITR (Income Tax Return) filing deadline. It clarifies that the official last date for ITR filing for the assessment year 2025-26 remains September 15, 2025. The Income Tax Department has urged taxpayers not to believe unofficial extensions and has addressed technical glitches on its portal, emphasizing the penalties for delayed ITR submission.

#ITRLastDate #IncomeTax #TaxFiling #OneindiaHindi

~ED.110~HT.408~