बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव कुमार आज 23 साल के हो गए हैं। इस खास मौके पर स्टार कपल ने सोशल मीडिया पर दिल को छू लेने वाले पोस्ट शेयर किए हैं, जिनमें बेटे के लिए प्यार, गर्व और इमोशंस साफ झलक रहा है। एक्टर अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर बेटे आरव के साथ एक सेल्फी शेयर की है। साथ ही कैप्शन में बेटे के लिए अपने दिल की बात लिखी है। बता दें, आज ही के दिन साल 2002 में आरव का जन्म हुआ था। आरव के जन्म के साथ ही अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना 15 सिंतबर 2002 को पेरेंट्स बने। इसके बाद कपल ने साल 2012 में अपनी बेटी नितारा का वेलकम किया।
#TwinkleKhannaInstagram #TwinkleKhannaInstaPost #TwinkleKhannabirthdaywishson #TwinkleKhannasonAarav #TwinkleKhannaSpecialnotetoAarav #AkshayKumar #AkshayKumarInstagram #AkshayKumarInstaPost #AkshayKumarbirthdaywishson #AkshayKumarsonAarav #AkshayKumarSpecialnotetoAarav #AaravKumar23rd Birthday