Katrina Kaif Pregnant: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ 42 साल की उम्र में जल्द ही मां बनने की खुशखबरी सुना सकती हैं. एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हालांकि अभी तक विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने इस मामले में कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर क्लियर नहीं किया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुईं खबरों के मुताबिक कैटरीना कैफ इसी साल मां बन सकती हैं. बता दें ये पहली बार नहीं हुआ है कि जब कैटरीना की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आई हों, इससे पहले भी उनके मां बनने की खबरें सामने आ चुकी हैं.
#KatrinaKaif #VickyKaushal #PregnancyRumors #ExpectingFirstChild #BollywoodBaby #KatrinaVicky2025 #BabyOnBoard #OctoberBaby #BollywoodParents #CelebrityNews
~HT.318~PR.115~ED.118~