Bigg Boss 19: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नगमा मिराजकर ने अपने बॉयफ्रेंड अवेज दरबार के साथ ‘बिग बॉस 19’ में एंट्री ली थी। हालांकि, वह सलमान खान के रियलिटी शो में कुछ खास गेम नहीं खेल पाई और तीसरे हफ्ते में नॉमिनेट हो गईं। अब घर से बाहर आने के बाद उन्होंने हमारे सहयोगी स्क्रीन को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने अपने सफर के बारे में बात की है। अमाल मलिक ने जो उन्हें और अवेज को लेकर कहा इसके बारे में भी बात की। इसके अलावा उन्होंने तान्या मित्तल, कुनिका और गौरव समेत सभी लोगों के बारे में भी काफी सारी चीजों पर रिएक्ट किया।
#BiggBoss19, #NagmaMirajkar, #AwezDarbar, #BB19Eviction, #BiggBossOTT, #RealityShow, #BB19Updates, #ViralInterview, #SocialMediaBuzz, #EvictionVideo
~PR.115~ED.118~