DAY 7-Bhagavad Gita Sloka Day 7 | Bhagavad Gita Chapter 1 Shlok 6 | पांडव सेना के महारथी योद्धा
Bhagavad Gita – Chapter 1, Shlok 6 (Day 7)
इस श्लोक में दुर्योधन, गुरु द्रोण को पांडव सेना के महारथी योद्धाओं की गिनती बता रहा है।
युधामन्यु (पराक्रमी योद्धा)
उत्तमौजा (बलवान वीर)
अभिमन्यु (सुभद्रा का पुत्र)
द्रौपदी के पाँचों पुत्र
ये सभी महान रथी (Maharathi) कहलाते हैं — यानी ऐसे योद्धा जो अकेले ही हजारों सैनिकों का सामना कर सकते थे।
👉 इस वर्णन से साफ़ है कि पांडव पक्ष में भी अद्भुत शक्ति और पराक्रम मौजूद था। बाहर से आत्मविश्वास दिखाने के बावजूद, दुर्योधन के मन में चिंता छिपी हुई थी।
अगर वीडियो अच्छा लगे तो Like, Share और Comment ज़रूर करें।
कल मिलते हैं अगले श्लोक के साथ। जय श्री कृष्णा 🙏
#BhagavadGita #GitaSlok #SanatanDharma #KrishnaBhakti #HareKrishna #BhagavadGitaDaily #SpiritualWisdom #JaiShreeKrishna #GitaDay7 #DailyMotionVideo