Surprise Me!

Baran: PM मोदी के 75वें बर्थडे पर MP के 'धीरा' चीते को गांधी सागर अभयारण्य के लिए किया रवाना, देखें वीडियो

2025-09-17 437 Dailymotion

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें बर्थडे के अवसर पर MP के कूनो नेशनल पार्क से लाए जा रहे चीते ‘धीरा’ को बुधवार को गांधी सागर अभयारण्य (मंदसौर) में पुनर्वास के लिए रवाना किया गया। यह पूरा अभियान विशेष प्रोटोकॉल और वन विभाग की कड़ी निगरानी में हुआ।