Nitish Kumar: विश्वकर्मा पूजा के मौके पर आज 16 लाख से ज्यादा श्रमिकों (Bihar Building and Construction Workers) के खाते में 5000-5000 रुपये भेजे गए हैं। सीएम नीतीश (Bihar Nitish Kumar ) ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। यह पैसा मजदूरों को वस्त्र सहायता योजना ( Annual Clothing Assistance Scheme) के अतंर्गत दिया गया है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा कि आज सुखद संयोग है कि ‘बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड’के तहत श्रमिकों के खाते में आज पैसा ट्रांसफर किया जा रहा है। आज 16 लाख 4 हजार 929 निर्माण श्रमिकों के खाते में वार्षिक वस्त्र सहायता योजना का पैसा आएगा। 5000 रुपये प्रति श्रमिक के हिसाब से कुल 802 करोड़ 46 लाख 45 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे।
#nitishkumar #cmnitishkumar #SocialWelfareDept
~PR.88~HT.408~ED.104~GR.124~