Mani Meraj: यूट्यूबर मनी मिराज (Mani Meraj) पर एक युवती ने धर्मपरिवर्तन कराने और फिर उसका फायदा उठाने का आरोप लगाया है. इस युवती का नाम वन्नू (Vannu The Great) है और ये सोशल मीडिया पर वन्नू दी ग्रेट के नाम से फेमस है. वन्नू ने मनी मिराज पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में वन्नू ने कहा है कि मिराज ने पहले मेरा धर्म परिवर्तन करवाकर मुझसे शादी, फिर मेरा फायदा उठाया औऱ अब वह साथ रहने से इनकार कर रहा है.
#ManiMeraj #VannuTheGreat #Vannuviralvideo #ManiMerajVines
~HT.410~PR.88~ED.276~