Amit Shah Bihar Visit: बिहार चुनाव 2025 (Bihar Election 2025) की तैयारी में जुटे गृहमंत्री अमित शाह का सासाराम (Sasaram) और बेगूसराय (Begusarai) दौरा बेहद अहम है। ये सिर्फ संगठनात्मक दौरा नहीं, बल्कि बीजेपी की ग्राउंड लेवल रणनीति का हिस्सा है। शाह (Amit Shah) का मिशन साफ है, "जहां दावेदारी, वहीं जीत की तैयारी!" इस दौरे में 20 जिलों के नेताओं और 2500 कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेकर, कमजोर सीटों को मजबूत करने और दमदार उम्मीदवारों को पहचानने की योजना है। जानिए कैसे अमित शाह की यह चाल बिहार की राजनीति की दिशा तय करेगी।
#AmitShah #AmitShahBiharVisit #Begusarai #BiharElection2025 #Rohtas
~HT.178~PR.250~CA.145~GR.122~ED.106~