Surprise Me!

IANS Exclusive: 'गंगा माई की बेटियां' में कैसा होगा Srishti Jain का किरदार?

2025-09-18 7 Dailymotion

मोहाली, पंजाब: एक्ट्रेस सृष्टि जैन ने आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपने अपकमिंग टीवी शो 'गंगा माई की बेटियां' के बारे में बताया। एक्ट्रेस ने अपने किरदार सहाना के बारे में बात करते हुए कहा कि सहाना अपनी मां की परछाई है। वह बहुत ही सिंपल और प्यारी है। इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग करियर पर भी बात की और बताया कि क्या कभी वो कास्टिंग काउच का शिकार हुईं हैं या नहीं। इसी के साथ एक्ट्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी।


#SrishtiJain #SrishtiJainInterview #SrishtiJainExclusiveInterview #SrishtiJainNewShow #SrishtiJainUpcomingShow #IANS #IANSExclusiveInterview #SrishtiJainIANSInterview #SrishtiJainIANS ExclusiveInterview