Surprise Me!

Rahul Gandhi On Vote Chori: देश के Gen Z वोट चोरी रोकेंगे, Rahul भारत में करवाएंगे Nepal जैसी हिंसा!

2025-09-19 8 Dailymotion

Rahul Gandhi On Vote Chori: 18 सितंबर 2025 को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वोट चोरी को लेकर फिर सरकार और चुनाव आयोग (Election Commission) पर निशाना साधा। उन्होंने युवाओं से संविधान और लोकतंत्र बचाने की अपील की। वहीं, बीजेपी (BJP) ने पलटवार करते हुए उन पर युवाओं को भड़काने का आरोप लगाया। क्या राहुल गांधी सच्चे लोकतंत्र की लड़ाई लड़ रहे हैं या ये सब सिर्फ एक रणनीतिक चाल है? इस वीडियो में जानिए इस विवाद की पूरी कहानी, दोनों पक्षों की दलीलें और इसका भविष्य के चुनावों पर असर। देखिए, सोचिए और फैसला खुद कीजिए।

#RahulGandhi #VoteChori #NepalProtest #GenZ #BJP