मुंबई, महाराष्ट्र: एक्टर भुवन अरोड़ा और डायरेक्टर शचींद्र वत्स ने आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने एक्टर भुवन अरोड़ा ने अपनी अपकमिंग वेब सीरिज 'Janaawar - The Beast Within' के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्होंने इस सीरिज को क्यों चुना। इसी के साथ डायरेक्टर शचींद्र वत्स ने बताया कि वेब सीरिज 'Janaawar - The Beast Within' किस तरह के जॉनर पर बेस्ड है, और उन्होंने इस सीरिज का निर्देशन कैसे किया है। इंटरव्यू के दौरान एक्टर और डायरेक्टर दोनों ने अपने फ्यूचर प्रोजेक्ट पर भी बात की साथ ही फैंस को एक मैसेज भी दिया।
#BhuvanArora #BhuvanAroraInterview #BhuvanAroraExclusiveInterview #BhuvanAroraNewSeries #BhuvanAroraUpcomingSeries #IANS #IANSExclusiveInterview #BhuvanAroraIANSInterview #BhuvanAroraIANS #ExclusiveInterview #ShachindraVats #ShachindraVatsInterview #ShachindraVatsExclusiveInterview #ShachindraVatsNewSeries #ShachindraVatsUpcomingSeries #JanaawarTheBeastWithin