BPSC TRE 4 Protest: पटना (Patna) में BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा (BPSC TRE-4) को लेकर फिर अभ्यर्थी सड़कों पर उतरे, जो 1.20 लाख सीटों पर बहाली की मांग कर रहे हैं। पटना कॉलेज (Patna College) से बड़ी संख्या में छात्र....मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च करते हुए निकले, जहां पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तनाव की स्थिति बन गई। इसके बाद पुलिस को छात्रों को शांत करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आपको बता दें कि अभ्यर्थियों की मांग है कि सरकार चौथे चरण की भर्ती में कम से कम 1.2 लाख पदों पर बहाली का विज्ञापन जारी करे।
#tre4protest #teacherprotest #biharteacher #protest #patna #bpsctre4 #protest #live #biharnews #live #bpsctre4 #protest #patna #biharjharkhandnews #cmnitishkumar
~CO.360~ED.110~GR.124~HT.96~