Surprise Me!

Public Review: जानें Akshay और Arshad की 'Jolly LLB 3' को दर्शकों ने कितना किया पसंद

2025-09-19 63 Dailymotion

मुंबई: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को सुभाष कपूर ने डायरेक्ट किया है और यह फिल्म एक कानूनी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसमें अक्षय और अरशद मुख्य किरदार में है। यह फिल्म 2013 में आई ‘जॉली एलएलबी’ की सीक्वल है। इसमें अक्षय कुमार जगद्विश्वर 'जॉली' मिश्रा के रोल में है, और अरशद वारसी जगदीश 'जॉली' त्यागी के रोल में हैं। इस फिल्म में सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अमृता राव के साथ और भी कई एक्टर शामिल है। दर्शकों ने इस फिल्म को बहुत पसंद किया है और इसे देखने की सलाह दी है और कहा यह फिल्म न केवल मनोरंजक है, बल्कि इसमें सामाजिक मुद्दों पर भी प्रकाश डाला गया है। फिल्म को दर्शकों ने 5 में से 5 स्टार दिए हैं।


#akshay #jollyllb