लखनऊ: रवींद्र गौतम द्वारा निर्देशित फिल्म 'अजे: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' आज सिनेमाघरो में रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में सीएम योगी का किरदार निभाने वाले एक्टर अनंत जोशी हैं। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में परेश रावल, दिनेश लाल यादव, राजेश खट्टर और भी कई एक्टर शामिल हैं। दर्शकों को अनंत जोशी की एक्टिंग काफी पसंद आ रही है और लोग उनके जीवन की गाथा को देख कर प्रेरित हो रहे हैं।
#ajey #publicreview