Mission Bhagavad Gita | Day 10 | Chapter 1 Shlok 9 | श्रीमद्भगवद्गीता श्लोक ९ का भावार्थ
जय श्रीकृष्ण!
Mission Bhagavad Gita – Day 10 में हम सुनेंगे अध्याय 1 का श्लोक 9 और उसका भावपूर्ण अर्थ।
श्लोक:
अन्ये च बहवः शूरा मदर्थे त्यक्तजीविताः।
नानाशस्त्रप्रहरणाः सर्वे युद्धविशारदाः॥
हिंदी भावार्थ:
"और भी अनेक पराक्रमी योद्धा, जो मेरे लिए अपने प्राणों का त्याग करने को तैयार हैं, विविध शस्त्रों से सुसज्जित हैं और युद्ध-कौशल में निपुण हैं।"
यह श्लोक हमें बताता है कि धर्म की रक्षा के लिए समर्पित योद्धा, अर्जुन के सामने युद्धभूमि में खड़े थे।
🙏 आइए, इस दिव्य संवाद के आगे के श्लोकों में गहराई से उतरें और जीवन के सच्चे मार्ग को समझें।
👉 कृपया वीडियो को लाइक, शेयर और कमेंट करें और चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें।
हरे कृष्णा 🙏
#BhagavadGita #MissionBhagavadGita #ShlokDay10 #GitaWisdom #SanatanDharma #KrishnaBhakti #HareKrishna