Shiv aur Kailash ka Antarsambandh | शिव और कैलाश का अंतरसंबंध | Why Lord Shiva Resides on Mount Kailash
शिव और कैलाश का रहस्य
क्यों भगवान शिव कैलाश पर्वत पर रहते हैं?
क्यों नहीं किसी स्वर्णमहल या भव्य राजमहल में?
इसका कारण बहुत सरल है – शांति और स्थिरता।
कैलाश पर्वत केवल भौतिक स्थान नहीं, यह पृथ्वी की ऊर्जा का केंद्र है।
जहाँ शून्यता भी पूर्णता में बदल जाती है।
🕉️ वहाँ न कोई शोर है, न कोई विकर्षण।
सिर्फ मौन है… और उसी मौन में शिव बसते हैं।
कैलाश हमें यह सिखाता है – जहाँ विकार नहीं, वहीं शिव प्रकट होते हैं।
हर हर महादेव! 🙏
#Shiv #LordShiva #MountKailash #Mahadev #ShivaWisdom #Spirituality #SanatanDharma #HarHarMahadev