H1B Visa: अमेरिका (America) में नौकरी का सपना अब और मुश्किल हो गया है! ट्रंप (Donald Trump) सरकार ने H-1B वीजा की फीस को बढ़ाकर 90 लाख रुपये तक करने का प्रस्ताव दिया है, जिससे भारतीय प्रोफेशनल्स के लिए अमेरिका जाना अब आसान नहीं रहेगा। बड़ी टेक कंपनियां भी अब विदेशी टैलेंट हायर करने से पहले सोचेंगी। यह फैसला अमेरिका की इमिग्रेशन पॉलिसी में बड़ा बदलाव दिखाता है। अगर आप अमेरिका में करियर बनाना चाहते हैं, तो अब सिर्फ स्किल नहीं, मोटा बजट और स्ट्रॉन्ग कंपनी सपोर्ट भी जरूरी होगा।
#H1BVisa #DonaldTrump #H1BVisaFee #USVisaRules #TariffonIndia #DonaldTrump #OneindiaHindi
~PR.250~HT.408~ED.276~