IND vs PAK: Asia Cup Super-4 में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। मैच के दौरान Haris Rauf और Abhishek Sharma के बीच मैदान पर तीखी बहस हुई, जिसका वीडियो वायरल हो गया। शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ बैटिंग ने पाकिस्तान की एक नहीं चलने दी। टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। देखिए मैच के हाइलाइट्स, रोमांच और मैदान पर हुए विवाद की पूरी कहानी इस वीडियो में।
#INDvsPAK #AsiaCup2025 #AbhishekSharma #HarisRauf #IndiaWins #CricketFight #ShubmanGill #TeamIndia #CricketHighlights #IndiaVsPakistan
~HT.410~PR.250~ED.276~