Weather Update: आज से शारदीय नवरात्रि (Navratri 2025) की शुरुआत हो चुकी है और देश में दुर्गा पूजा की धूम है. सोमवार को भी देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका है, जिसके लिए अलर्ट जारी किया गया है। तो वहीं दिल्ली में बरसात का कोई चांस नजर नहीं आ रहा है, जिसकी वजह से यहां पर उमस चरम पर रहेगी। देश के पश्चिमी हिस्सों-गुजरात, राजस्थान (Rajasthan Rain), हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश (Himachal Weather) और जम्मू-कश्मीर-में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी शुरू हो चुकी है। (Monsoon) बिहार में फिलहाल मॉनसून कमजोर पड़ा है, लेकिन 25 सितंबर से इसके दोबारा सक्रिय होने की संभावना है।
#WeatherUpdate #UPFlood #HeavyRainAlert #DelhiWeatherUpdate #IMD #DelhiNCRRaining #MumbaiRain #raininDelhi #raininUP #DelhiNCR #DelhiNCRweatherupdate #rain #rainalert #raininNoida #UPweather #raininBihar #raininUttarakhand #weatherupdatebihar #WeatherUpdateHindi #weatherupdateinDelhiNCR #WeatherUpdateInMP
~HT.178~PR.89~ED.106~GR.124~