Surprise Me!

IANS के खास बातचीत में Amit Jani ने बताया संभल के दर्दनाक इतिहास पर बनाएंगे फिल्म

2025-09-23 4 Dailymotion

नोएडा: फिल्म निर्माता अमित जानी ने आईएएनएस के साथ इंटरव्यू में बताया कि वह संभल में हुई दर्दनाक घटना पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में 1973, 1976 और 1978 में संभल में हुए बड़े दंगे और नरसंहार की कहानी दिखाई जाएगी, जिसमें हजारों हिंदुओं को मारा और जलाया गया था। इस दौरान कई लोगों के साथ बड़ी क्रूरता हुई थीं। साथ ही अमित जानी ने बताया कि उनके पास इन घटनाओं के कई सबूत और गवाह भी हैं। वे इस फिल्म के जरिए उस दर्दनाक इतिहास को लोगों के सामने लाना चाहते हैं।

#ians #AmitJani #celebrity