Surprise Me!

Jagannath Rath Yatra | पुरी की दिव्य रथ यात्रा | Jai Jagannath

2025-09-23 0 Dailymotion

Jagannath Rath Yatra | पुरी की दिव्य रथ यात्रा | Jai Jagannath

जय जगन्नाथ

पुरी की जगन्नाथ रथ यात्रा करोड़ों भक्तों का दिव्य उत्सव है।
भक्त अपने हाथों से भगवान के रथ को खींचकर सेवा का सौभाग्य पाते हैं।

मान्यता है कि इस यात्रा में भाग लेने से जन्म-जन्मांतर के पाप मिट जाते हैं।
यह रथ यात्रा केवल उत्सव नहीं, बल्कि भक्त और भगवान का दिव्य मिलन है।

पुरी की गलियाँ "जय जगन्नाथ" के जयकारों से गूंज उठती हैं।
यह दृश्य हमें याद दिलाता है कि भगवान स्वयं अपने भक्तों के बीच आने के लिए रथ पर निकलते हैं।

आस्था और प्रेम का अद्भुत संगम — यही है जगन्नाथ रथ यात्रा

🙏 लाइक करें, शेयर करें और चैनल को सब्सक्राइब कर जुड़ें भक्ति परिवार से।

जय जगन्नाथ 🙏

#JagannathRathYatra #JaiJagannath #RathYatra #JagannathPuri #Bhakti #SanatanDharma #KrishnaBhakti #HareKrishna