Surprise Me!

Krishna aur Sudama ki Dosti | सच्ची भक्ति और मित्रता की कथा | Hare Krishna

2025-09-23 0 Dailymotion

Krishna aur Sudama ki Dosti | सच्ची भक्ति और मित्रता की कथा | Hare Krishna

हरे कृष्णा

भगवान कृष्ण और सुदामा की मित्रता केवल कथा नहीं, बल्कि प्रेम और भक्ति की अमर गाथा है।

निर्धन होने पर भी सुदामा का हृदय प्रभु प्रेम से भरा था।
जब वे द्वारका पहुँचे, उनके पास चढ़ाने के लिए बस चावल के दाने थे।
परंतु कृष्ण ने उन दानों को प्रेम से स्वीकार कर लिया और सुदामा का जीवन बदल दिया।

इस कथा से हमें यह सीख मिलती है —
भगवान को धन या वैभव नहीं चाहिए,
बल्कि सच्चा भाव और सच्चा प्रेम चाहिए।

🙏 सच्ची भक्ति और सच्ची मित्रता ही जीवन की सबसे बड़ी संपत्ति है।

📌 लाइक करें, शेयर करें और चैनल को सब्सक्राइब कर Hare Krishna Bhakti Vibes परिवार से जुड़ें।

हरे कृष्णा 🙏

#KrishnaSudama #Bhakti #KrishnaBhakti #SudamaStory #BhagwanKrishna #SanatanDharma #HareKrishna