PF Balance Transfer: घर में किसी की शादी हो या बीमारी हो किसी की पढ़ाई का खर्च उठाने की बात हो... जरूरत के समय अपने ही पैसे को निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है.. हालांकि लोगों के व्यहारिक दिक्कतों को देखते हुए अब सरकार ने इस दिशा में कदम उठाया है और प्रक्रिया का सरल बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है...सरकार की ओर से अब पार्ट पेमेंट क्लेम नियम बनाया बनाया गया है जिससे पीएफ का पैसा निकालना काफी आसान हो गया है...
#ईपीएफओ, #PFनिकासी, #नया_नियम, #पार्ट_पेमेंट, #PFक्लेम, #ऑनलाइन_सेवा, #प्राइवेट_जॉब, #शादी_का_खर्च, #बीमारी_का_इलाज, #पढ़ाई_का_खर्च, #सरल_प्रक्रिया, #72घंटे_में_पेमेंट, #EPFWithdrawal, #GovtReform, #EmploymentNews,
~ED.148~HT.408~GR.124~