Surprise Me!

‘Homebound’ को लेकर Ishaan Khatter ने की viewers से खास अपील

2025-09-23 5 Dailymotion

एक्टर ईशान खट्टर ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर वीडियो के जरिए अपनी नई फिल्म 'द होमबाउंड' को लेकर अपनी फीलिंग्स शेयर कीं। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी हेल्थ काफी खराब रही। वीडियो में ईशान की आंखें सूजी हुई दिखाई दी और उनकी आवाज भी गला खराब होने के चलते भारी लग रही है। उन्होंने बताया कि वे पिछले कुछ दिनों से बहुत ज्यादा बिजी थे, जिसकी वजह से वे काफी थक गए हैं। वीडियो में ईशान फैंस से फिल्म 'होमबाउंड' को सिनेमाघरों में जाकर देखेने की अपील करते हुए दिख रहे हैं। बता दें, फिल्म 'द होमबाउंड' धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी है। इस फिल्म में ईशान खट्टर के अलावा जान्हवी कपूर और विशाल जेठवा भी लीड रोल में हैं। फिल्म ने देश-विदेश में अपनी अलग पहचान बनाई है और अब ये व्यूअर्स के सामने आने के लिए पूरी तरह तैयार है।


#IshaanKhatter #TheHomebound #JanhviKapoor #VishalJethwa #DharmaProductions #BollywoodMovie #EmotionalVideo #ActorLife #BehindTheScenes #NewRelease #UpcomingFilm #CinemaRelease #RealTalk #ActorStruggles #HeartfeltMessage #FilmPromotion #SwollenEyes #HeavyVoice #TiredButStrong #SupportCinema #IndianCinema #September26Release #IANS