बिहार चुनाव 2025 से पहले राष्ट्रीय जनता दल की तीन महिला प्रवक्ताओं प्रियंका भारती, कंचना यादव और सारिका पासवान के साथ कथित मुख्यधारा की मीडिया का व्यवहार सुर्खियों में है। बीजेपी के कथित इशारे पर टीवी चैनल इन्हें अपने डिबेट पैनल से बाहर कर दे रहे हैं, और जब ये मामला सुर्खियों में आया तो सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया। ऐसे में ये जानना जरूरी है कि प्रियंका भारती का पक्ष क्या है? राजद प्रवक्ताओं के साथ ऐसा व्यवहार क्यों हुआ और बिहार चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल को उम्मीद क्यों हैं?
#biharelection2025 #rahulgandhi #tejashwiyadav