Bhagavad Gita Day 14 | अध्याय 1 श्लोक 14 | युद्ध की ध्वनि – शंख और नगाड़े
अध्याय 1, श्लोक 13 :
“ततः शङ्खाश्च भेर्यश्च पणवानकगोमुखाः।
सहसैवाभ्यहन्यन्त स शब्दस्तुमुलोऽभवत्॥”
इस श्लोक में कौरवों की सेना द्वारा शंख और युद्ध वाद्य बजाने की तीव्र ध्वनि का वर्णन है।
वो आवाज़ इतनी प्रचंड थी कि पूरा कुरुक्षेत्र युद्ध के उत्साह और भय से गूंज उठा।
यह दृश्य युद्ध के आरंभ की गंभीरता और माहौल को दर्शाता है।
इस श्रृंखला में हम प्रत्येक दिन गीता का एक श्लोक लेकर उसके भावार्थ को समझेंगे।
🙏 वीडियो को लाइक, शेयर और चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें।
Hare Krishna!
#BhagavadGita #GeetaSlok #Day13 #SanatanDharma #HareKrishna #GitaWisdom #Spirituality