Who Is Saroj Sargam: शारदीय नवरात्र शुरू होते ही यूपी का मिर्जापुर जिला सुर्खियों में आ गया है। दरअसल यहां की रहने वाली बिरहा गायिका सरोज सरगम ने अपने गानों में मां दुर्गा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। हिंदू संगठनों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सरोज के खिलाफ अब तक आठ मुकदमे हो चुके हैं। कुछ एफआईआर मध्य प्रदेश समेत दूसरे राज्यों में भी दर्ज है। पुलिस ने सरोज और उनके पति राममिलन बिंद को गिरफ्तार कर लिया है। सरोज के घरवालों से भी पूछताछ की जा रही है।
#SarojSargam #MirzapurNews #DurgaMaa #ReligiousControversy #SarojSargamArrest #ViralNews #DurgaMaaInsult #SocialMediaOutrage #MirzapurCase #BreakingNews #ReligiousSentiments #UPNews #SarojSargamViral #DurgaMaaControversy #TrendingNews #IndiaNews #FaithAndRespect #SarojSargamUpdate
~PR.115~HT.408~ED.120~