फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर दादा साहब फाल्के के नाती चन्द्रशेखर पुसलकर ने आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने दादा साहब फाल्के के जीवन से जुड़ी कुछ खूबसूरत यादों को शेयर किया, और बताया कि किस तरह उन्हें पता चला कि उनके नाना जी अलग थे। इसी के साथ उन्होंने दादा साहब फाल्के के नाम पर दिए जा रहे कई पुरस्कारों पर बात करते हुए अपने विचार रखे।
#ChandrashekharPusalkar #ChandrashekharPusalkarInterview #ChandrashekharPusalkarExclusiveInterview #ChandrashekharPusalkartalkedaboutDadasahebPhalke #DadasahebPhalke #ChandrashekharPusalkarNews #IANS #IANSExclusiveInterview #ChandrashekharPusalkarIANSInterview #ChandrashekharPusalkar IANS #IANSExclusiveInterview