लद्दाख में लेह एपेक्स बॉडी यानी LAB के नेतृत्व में चल रहा आंदोलन बुधवार को हिंसक हो गया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से भिड़ंत के बाद भारतीय जनता पार्टी के दफ़्तर में आग लगा दी। उनका आरोप है कि केंद्र सरकार और स्थानीय प्रशासन उनकी मांगों को नज़रअंदाज़ कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक LAB की युवा शाखा ने विरोध और बंद का आह्वान किया था। यह फैसला उस समय लिया गया जब मंगलवार शाम 35 दिन की भूख हड़ताल पर बैठे 15 लोगों में से दो की हालत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार न तो राज्य का दर्जा देने पर गंभीरता दिखा रही है और न ही लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की उनकी मांगों पर। हालात बिगड़ने पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई, जिसके बाद शहर का माहौल तनावपूर्ण हो गया। लद्दाख में जारी आंदोलन ने सोमवार को नया मोड़ ले लिया। पर्यावरण कार्यकर्ता और शिक्षा सुधारक सोनम वांगचुक, जो अब तक भूख हड़ताल पर थे, ने हिंसा भड़कने के बाद अपना अनशन समाप्त कर दिया। हालांकि, उन्होंने साफ़ कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत पहल है, जबकि आंदोलन और ज़्यादा मज़बूती से आगे बढ़ेगा। इसी बीच, लेह एपेक्स बॉडी (LAB) ने दोहराया है कि उनके नेता तब तक भूख हड़ताल खत्म नहीं करेंगे, जब तक उनकी प्रमुख मांगें लद्दाख को राज्य का दर्जा और संविधान की छठी अनुसूची में शामिल किए जाने को स्वीकार नहीं किया जाता।
#LadakhProtest #LehViolence #RightsToLadakh #SonamWangchuk #LAB #SixthSchedule #IndiaNews #ArunachalSpark #YouthProtest #HungerStrike
Also Read
Ladakh Protest में Gen-Z की एंट्री? बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाया हिंसा भड़काने का आरोप, क्या समाधान निकलेगा? :: https://hindi.oneindia.com/news/india/ladakh-protest-2025-violent-leh-agitation-triggers-political-storm-bjp-under-pressure-news-in-hindi-1393529.html?ref=DMDesc
Ladakh Gen Z Protest में 4 की मौत, जानें क्यों उग्र हुआ छात्रों का प्रदर्शन और क्या है इनकी प्रमुख मांगे? :: https://hindi.oneindia.com/news/india/ladakh-gen-z-protest-why-are-youth-protests-getting-intense-key-demands-explained-1393319.html?ref=DMDesc
'बैटल ऑफ गलवान' को हिट करवाने के लिए सलमान ने निकाल लिया तगड़ा जुगाड़, शूटिंग के बीच कर रहे ऐसा काम :: https://hindi.oneindia.com/news/entertainment/salman-khan-met-lieutenant-governor-in-ladakh-amid-shooting-of-battle-of-galwan-1385291.html?ref=DMDesc
~ED.108~HT.408~