चंडीगढ़: पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया, इस दौरान उन्होंने सड़क पर झाड़ू लगाया साथ ही लोगों को स्वच्छता को लेकर शपथ भी दिलवाई । वहीं मीडिया से बात करते हुए मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मैं कह सकता हूँ कि स्वच्छता केवल एक कर्तव्य ही नहीं, बल्कि एक धर्म भी है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर, पूरे देश ने 'एक दिन, एक घंटा, एक साथ' कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता जताई है। लोग इसमें सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं और हमारा विभाग, शहरी विकास विभाग, स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए साल भर काम कर रहा है।
#Chandigarh #Birthanniversary #PanditDeendayalUpadhyay #ManoharLal #ManoharLalKhattar #SwachhBharatMission #BJP #Haryana