Navratri: मां स्कंदमाता की पूजा से कौन से 5 फायदे? | Oneindia Hindi
नवरात्रि का पांचवां दिन मां स्कंदमाता को समर्पित है। जानिए उनकी पूजा विधि, महत्व और कैसे उनकी कृपा से आपके जीवन में ज्ञान, विज्ञान और शांति आ सकती है। नवरात्रि के पावन पर्व का पांचवां दिन मां स्कंदमाता को समर्पित है। भगवान कार्तिकेय की माता होने के कारण इन्हें स्कंदमाता कहा जाता है। मान्यता है कि इनकी पूजा से भक्तों को ज्ञान, विज्ञान और पवित्रता का आशीर्वाद मिलता है। इस विशेष दिन मां को केले का भोग लगाया जाता है, जिसे अत्यंत शुभ माना जाता है। जो भक्त सच्चे मन से मां स्कंदमाता की आराधना करते हैं, उनके जीवन में सुख-समृद्धि आती है और सभी कष्ट दूर होते हैं।
About the Story: This video explains the significance of Skandamata Puja on the fifth day of Navratri. It details the worship methods, benefits, and how offering bananas can please the goddess. It also highlights the astrological benefits, particularly for mitigating the negative effects of Mercury (Budh Grah) and enhancing knowledge and purity.
#Skandmata #Navratri2025 #BudhGrah #OneindiaHindi
~HT.410~ED.104~GR.122~