जानिए गौतम बुद्ध के जीवन से जुड़े ऐसे रोचक तथ्य और इतिहास जो आपको प्रेरणा देंगे। 🙏 बुद्ध का जन्म लुम्बिनी में हुआ था और उन्होंने संसार को दुखों से मुक्ति पाने का मार्ग दिखाया। ध्यान, करुणा और अहिंसा का उनका संदेश आज भी पूरी दुनिया को मार्गदर्शन देता है। इस वीडियो में हम बुद्ध के बचपन, ज्ञान प्राप्ति, उपदेशों और उनके अद्भुत जीवन के बारे में अनसुने तथ्य साझा कर रहे हैं।
Hashtags:
#GautamBuddha #BuddhaFacts #InterestingFacts #Buddhism #LifeOfBuddha #History #Motivation